मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT के रियलिटी टेस्ट में मनावर के रैन बसेरे की खुली पोल, दरवाजे पर लटका मिला ताला

धार के मनावर में भवन में गरीब वर्ग के लोगों के लिए, यात्रियों के लिए रहने और रुकने की व्यवस्था के लिए बनाई गई रेन बसेरा योजना जमीनी हकीकत पर फेल होती नजर आई.

raine basera scheme fails
रैन बसेरे का रियलिटी चेक

By

Published : Jan 14, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 2:39 PM IST

धार। प्रदेश सरकार ने नगरपालिका स्तर पर रैन बसेरा की सुविधा शुरू की थी, इसमें गरीब, बेसहारा और यात्रियों के रुकने की व्यवस्था थी, लेकिन जब ETV BHARAT ने रियलिटी चेक किया, तो वहां ताला लगा मिला.

रैन बसेरा योजना के अंतर्गत एक भवन में गरीबों और यात्रियों के रहने और रुकने की व्यवस्था की गई थी, जहां पर उन्हें रात्रि में सोने के लिए बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था भी की गई थी, सरकार ने रैन बसेरा की सुविधा पर जो दावे पेश किए जाते थे, उनका जब ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया, तो इसकी पोल खुल गई.

रैन बसेरे का रियलिटी चेक
ईटीवी भारत की टीम जब मनावर नगर पालिका परिसर में स्थित रैन बसेरे में पहुंची, तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला. इस हालात में बेहतर समझा जा सकता है कि सरकारी दावे कितने सही हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया कि मनावर नगर पालिका में रैन बसेरे के लिए जो भवन तय किया गया है, उसमें नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई का काम करने वाले एनजीओ ने अपना कब्जा जमा रखा है. मुसाफिर और गरीब वर्ग के लोगों के लिए रेन बसेरा की कोई भी सुविधा मनावर में नहीं है.
Last Updated : Jan 14, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details