धार। धार वासियों के लिए रेलवे सुविधा एक सपने की तरह है क्योंकि आजादी के बाद से अब तक भी धार को रेलवे सुविधा का लाभ नहीं मिला है. कई बार धारवासियों ने आंदोलन किये है, लेकिन कोई फायदा नहीं. अब लोकसभा चुनाव 2019 में चुनावी मुद्दा बनने की उम्मीद है.
2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने झाबुआ में इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन की आधारशिला रखी और जल्द ही धार को रेल्वे सुविधा मुहैया कराने का वादा भी किया था. वहीं राजनीतिक दलों से इस बारे में सवाल करने पर वे एक दुसरे को इसका जिम्मेदार ठहरा देते है. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि धार को रेल सुविधा उपलब्ध न होने के पीछे केंद्र की मोदी सरकार है, क्योकि 2008 में किये मनमोहन सिंह के वादे के बाद सरकार बदल गई और मोदी सरकार ने फंड रिलीज नहीं किया.