मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी को नफरत से नहीं, प्यार से हराएंगे- राहुल गांधी

धार जिले के अमझेरा में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरेवाल के समर्थन में सभा करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी नफरत से नहीं प्यार से झप्पी देकर हराऊंगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

By

Published : May 11, 2019, 8:03 PM IST

धार। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब मालवा-निमाड़ के प्रत्याशियों के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोक रहे हैं. धार से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरेवाल के समर्थन में सभा करने अमझेरा पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी नफरत से नहीं प्यार से झप्पी देकर हराऊंगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धार जिले के अमझेरा में किया संभा को संबोधित

राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अमझेरा पहुंचे थे. राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत चौकीदार के नारे से की. उन्होंने धार-महू लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरेवाल को दो बार गले लगाते हुए कहा कि गूगल पर नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी को सर्च करके देखिए, तो आपको दोनो कि गले लगते हुए फोटो मिलेगी. उन्होंने केंद्र की फसल बीमा योजना पर निशाना साधते हुए कहा यह योजना सफल घोटाला योजना है.

राहुल ने कहा कि इस बार चुनाव विचारधाराओं के लड़ाई पर है. एक तरफ कांग्रेस है और एक तरफ बीजेपी. उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से देश के हर गरीब को लाभ होगा. इससे भारत की अर्थव्यवस्था चल पड़ेगी और देश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. कांग्रेस ने अध्यक्ष ने कहा कि हम मोदी को नफरत ने नहीं बल्कि प्यार से हराएंगे. क्योंकि उन्होंने जो भी वादे किए थे सब के सब अधूरे हैं. लेकिन कांग्रेस अपने हर वचन को पूरा करेगी. बता दे कि धार लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान होगा ऐसे में राहुल गांधी अब प्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल पर फोकस रहे हैं. जहां वे सभी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details