धार। सरदारपुर तहसील के सोनगढ़ गांव में एक एक अजगर ने एक बकरी को निगल लिया. ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी. जहां मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 15 फीट लंबा अजगर पकड़ा कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा. जानकारी के मुताबिक अजगर का वजन करीब 50 किलो है.
ग्रामीणों ने बताया कि चरवाहा अपनी 15 से 20 बकरियां चरा रहा था, तब ही वहां अचनाक अजगर ने एक बकरी का शिकार किया. बकरी की आवाज सुन कर जब उसके पास पहुंचा तो वह दंग रह गया. चरवाहे ने देखा कि एक विशाल अजगर बकरी को धीरे-धीरे निगलता जा रहा था. ये देख तुरंत चरवाहे ने ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद अजगर को देखने बड़ी संख्या मे ग्रामीण एकत्रित हो गए.