मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन पर शराब कंपनी के मालिक को कोर्ट ने भेजा जेल

धार जिले में 1185 पेटी अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन के मामले में कोर्ट ने शराब कंपनी के मालिक प्रमोद कुमार को 5 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हरियाणा के शराब कारोबारी को न्यायालय ने पुलिस हिरासत में भेजा

By

Published : Oct 23, 2019, 11:53 PM IST

धार। अंग्रेजी शराब बनाने वाली बकस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रमोद कुमार को जेएमएफसी न्यायालय धरमपुरी के न्यायधीश महेंद्र सिंह रावत ने 5 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

हरियाणा के शराब कारोबारी को जेल

24 जून को आबकारी विभाग धरमपुरी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1185 पेटी बकस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड लुधियाना कि रॉयल पटियाला अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए एक कंटेनर को पकड़ा था. इस मामले में आबकारी विभाग ने कंटेनर चालक सिंटू और उसके परिचालक धरमवीर को आरोपी बनाया था. साथ ही आबकारी विभाग ने इस मामले में बकस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रमोद कुमार को भी आरोपी बनाया था.

आबकारी विभाग धार की टीम ने आरोपी प्रमोद कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय धरमपुरी में न्यायाधीश महेंद्र सिंह रावत के समक्ष पेश किया गया, जहां पर न्यायधीश महेंद्र सिंह रावत ने आरोपी प्रमोद कुमार को 5 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details