मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिकों की समस्या के निराकरण के लिए लिए जल्द शुरू होगा 'श्रमिकों की सरकार श्रमिकों के द्वार' कार्यक्रम - धार

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया श्रमिकों की समस्या के निराकरण के लिए के लिए जल्द शुरू करेंगे एक कार्यक्रम, 'श्रमिकों की सरकार श्रमिकों के द्वार' के लिए राहुल गांधी से करेंगे चर्चा

महेंद्र सिंह सिसोदिया, श्रम मंत्री

By

Published : Feb 12, 2019, 9:58 AM IST

धार। मध्यप्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया धार जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने 'श्रमिकों की सरकार श्रमिकों के द्वार' कार्यक्रम को जल्द शुरू करने की बात कही है. इस कार्यक्रम के तहत श्रम मंत्री खुद श्रमिकों के बीच जाकर उनसे जुड़ी हुई समस्याओं का निराकरण करेंगे.

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया धार जिले के दौरे के दौरान जिले की औद्योगिक नगरी पिथमपुर पहुंचे. जहां कांग्रेसी नेताओं के साथ श्रमिक से जुड़े कई संगठनों और यूनियन के नेताओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही श्रमिक संगठनों के लोगों के साथ चर्चा का कार्यक्रम रखा गया. श्रम मंत्री ने कहा कि जल्द श्रम विभाग एक ऐसा कार्यक्रम का आयोजन करने वाला है जिसके तहत श्रम विभाग के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी और श्रम मंत्री खुद श्रमिकों के बीच जाकर उनसे जुड़ी हुई समस्याओं का निराकरण करेंगे.

महेंद्र सिंह सिसोदिया, श्रम मंत्री

इस कार्यक्रम का नाम 'श्रमिकों की सरकार श्रमिकों के द्वार' रखा जाएगा और यह कार्यक्रम हर 6 महीनों में आयोजित किया जाएगा. जिससे श्रमिकों की समस्या उनके बीच जाकर दूर की जा सकती है. मीडिया से चर्चा के दौरान श्रम मंत्री सिसोदिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी से चर्चा करेंगे. जिस तरीके से वह किसान सम्मेलन कर किसानों से चर्चा करते हैं उनकी समस्याएं सुनते हैं उसी तरह श्रमिकों का भी एक सम्मेलन आयोजित करने की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details