मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश के बाद नहीं निकलेगा ताजिया और गणेश विसर्जन का जुलूस - Dhar District Administration

धार जिला प्रशासन ने जिले में ताजियों और गणेश विसर्जन जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है वहीं ताजिया और गणेश विसर्जन शासन की निगरानी में किया जाएगा.

dhar
dhar

By

Published : Aug 30, 2020, 9:25 PM IST

धार। राज्य शासन और कलेक्टर के आदेश के बाद अब ताजियों का जुलूस निकलेगा ना गणेश विसर्जन का जुलूस. शासन एक साथ ताजियों को एकत्रित करके चंबल नदी में विसर्जित करेगी और गणेश विसर्जन के लिए सेक्टर 1 से 3 तक 3 कुंड बनाए गए हैं. पीथमपुर जिला कलेक्टर आलोक सिंह के निर्देशन पर मोहर्रम पर कोई ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा और ना ही गणेश विसर्जन पर ना कोई रैली ना कोई अखाड़ा और ना ही कोई नदी या तालाब में प्रवाहित करेगा और जो भी ऐसा करता हुआ पाया, उस पर धारा 188 और शासन के नियमों के उल्लंघन में प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

आज उसी को लेकर तहसीलदार विनोद राठौर, सीएसपी तरुण तरुनेंद्र सिंह बघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी तारेस सोनी, चौकी प्रभारी घाटा बिल्लोद प्रतीक शर्मा, बीएमो चमनदीप अरोरा स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या घाटा बिल्लोद में शुभम गार्डन पर बैठक की जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश दी गई और राज्य शासन के नियमों और के नियमों का हवाला दिया गया. सीएसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया नगर पालिका ने हर थानों के लिए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली दी है, जिसमें 5 पुलिस जवान रहेंगे और इसके अलावा इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में ताजियों को ले जाकर पुलिस की निगरानी में और जो भी व्यक्ति का ताजियां होगा उसकी निगरानी में उन ताजियों को ठंडा किया जाएगा.

इसी तरह विसर्जन के दिन भी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी और मोहर्रम के दिन मोबाइल वैन भी पुलिस की बराबर गली मोहल्ला और गालियों में लगी रहेगी. थाना प्रभारी की निगरानी में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया हमने ट्रैक्टर और ट्रॉली की व्यवस्था कर दी है. हर ट्रैक्टर ट्रॉली पर नगर पालिका का भी एक आदमी होगा. कोई भी रैली जुलूस नहीं निकालेगा नहीं तो नगर पालिका के द्वारा भी दंडात्मक कार्रवाई होगी. इसके अलावा गणेश विसर्जन के दिन भी संजय जलाशय पर विशेष कुंड बनाया गया है. बगदून तालाब पर और सागौर में भी कुंड बनाया गया है जहां बारी-बारी से मूर्ति विसर्जित की जाएगी कोई भीड़भाड़ नहीं रहेगी बिना मास्क के कोई भी मूर्ति विसर्जन करने नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details