धार। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6 दिवसीय मांडू उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो चुकी है. दिसंबर माह की 24 से 29 तारीख तक मांडू उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पूरे मांडू शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.
6 दिवसीय मांडू उत्सव की तैयारियां जोरों पर, पर्यटन को बढ़ावा देने पर रहेगा फोकस - dhar news
धार के मांडू में 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक 6 दिवसीय मांडू उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों जोरों शोरों से चल रही है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा.
मांडू उत्सव में आने वाले मेहमानों का मांडू की विरासत से परिचय कराया जाएग. वहीं इस बार पर्यटकों को लुभाने के लिए उत्सव में एडवेंचर एक्टिविटी के साथ में विशेष कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा. जो उत्सव में आने वाले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल मांडू उत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रदेश स्तर के साथ जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक ले रहे है. सुरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि इस बार उत्सव में आने वाले पर्यटकों को एक पल के लिए भी फुर्सत नहीं मिलेगी. वह हर समय मांडू उत्सव में अलग-अलग तरह की एक्टिविटी का आनंद लेकर पूरा दिन व्यस्त रहेगा.