धार। सिटी ऑफ जॉय कही जाने वाली जिले की पर्यटन नगरी मांडू में मांडव उत्सव का आयोजन होने वाला है. जिसकी तैयारी में प्रदेश का पर्यटन विभाग जुट गया है. इस उत्सव की शुरुआत 24 दिसबंर से की जाएगी, जो पांच दिनों तक चलेगा. मांडू को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए इस उत्सव में खास तैयारियां की जा रही हैं.
दिसंबर में होगा मांडव उत्सव का आयोजन, भव्य स्तर पर तैयारियां शुरू
धार जिले की पर्यटन नगरी मांडू में मांडव उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन समेत प्रदेश का पर्यटन विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है.
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि इस उत्सव को लेकर प्लानिंग की जा रही है, ताकि इससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. वहीं प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि इस उत्सव में पूरे मांडू को सजाया जाएगा. पर्यटकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा घूमने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस उत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार मांडव उत्सव में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की एक्टिविटीज़ का भी इंतजाम रहेगा.