धार।जिले के मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइड ड्यूटी करने वाली डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. जबकि महिला के परिजनों का आरोप है कि, समय से इलाज न मिलने की वजह से महिला की मौत हो गई.
डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा- बच्चा दोनों की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
धार जिले के मनावर में एक गर्भवती महिला की समय से इलाज न मिलने की वजह से मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
मृतक महिला के पति ने बताया कि रात में पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद वह तत्काल उसे मनावर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा. लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब थी. कई बार उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जब तक दूसरी डॉक्टर अस्पताल पहुंची, तब तक प्रसूता की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया.
हंगामे की सूचना मिलते ही तहसीलदार चंद्रसिंह धारवे, सीबीएमओ डॉ जीएस चौहान मौके पर पहुंचे. सीबीएमओ ने बताया कि, ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर कीर्ति बोरासी को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद दूसरी डॉ मोनिका चौहान को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि, घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी जाएगी. वही मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.