धार।जिले के धामनोद थाना अंतर्गत गुजरी गांव में लॉकडाउन के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे. आज उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसमें मौत की वजह हार्टअटैक बताई गई है.
दरअसल 65 वर्षीय टीबु मेड़ा शनिवार को सुबह सामान खरीदने के लिए गुजरी गांव आया था. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की इस क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो रही है. पुलिस भीड़ को हटाने के लिए मौके पर पहुंची. इसी दौरान टीबु भागा और गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचा गया था. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों समेत धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इतनी ही नहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया था.