धार।प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोना के मामले एक चिंता का विषय बने हुए हैं. इसका विस्तार अब इंदौर और भोपाल के अलावा छोटे जिलों में भी दिखने लगा है. हाल ही में धार में एक मरीज की पुष्टि होने के बाद बीती रात एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है, जिसके बाद विभाग में खलबली मच गई है. फिलहाल मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसे इंदौर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
धार में पुलिसकर्मी हुआ कोरोना संक्रमित, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची 2
धार में कोरोना पॉजिटिव मरीज का दूसरा मामला सामने आया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है मरीज पुलिस कंट्रोल रूम में रेडियो वायरलेस कॉल सेंटर में कार्यरत था, जो धार के जानकी नगर में रहता था. इसका परिवार इंदौर में रहता था, इसलिए उसका आना-जाना लगा रहता है, 20 मार्च को ही वह इंदौर से धार आया था. आशंका जताई जा रही है वायरस परिवार के जरिए आरक्षक तक फैला है.
आरक्षक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, आरक्षक के घर को सील कर दिया गया है. वहीं उस पूरे इलाके को कंटोनमेंट एरिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है. आरक्षक के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा उन्हें भी आइसोलेशन में भेजने की तैयारी की जा रही है.