मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रावास अधीक्षक को हटाने के लिए छात्र ने रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा - Kanvan Hostel

आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कानवन के अधीक्षक से नाराजगी के चलते छात्र ने पानी की टंकी में कीटनाशक मिला कर अपने अधीक्षक के हटाने की साजिश की थी जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है.

छात्र की साजिश

By

Published : Sep 2, 2019, 11:42 PM IST

धार। बदनावर के कानवन छात्रावास में वार्डन के छात्रों को निम्न स्तर का खाना देने की वजह से परेशान छात्र ने अधीक्षक से इसकी शिकायत की थी , जिसकी सुनवाई ना होने पर छात्र नाराज़ हो कर अधीक्षक को हटाने के लिए छात्र ने साजिश रची, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है.

छात्र की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा
31 अगस्त को छात्र ने आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास कानवन में पानी की टंकी व नमक में कीटनाशक मिला दिया, जिससे छात्रावास के 32 बच्चों को घबराहट व उल्टी की शिकायत हो गई. जिसके बाद बच्चों को तत्काल बदनावर के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया.

जब घटना की जांच की गई, तब छात्रावास परिसर में दो बोटल मिले, जिसमे कीटनाशक दवाओं की बदबू आ रही थी. इस पर सभी छात्रों से पुछताछ की गई, उस दौरान पता चला कि इनमें से दो छात्र भाइयों ने खाना नहीं खाया था और न ही पानी पिया था, वो बस बीमारी का नाटक कर रहे थे, उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि छात्रावास के अधीक्षक को हटाने के लिए उन्होंने ये साजिश रची थी.
इस घटना के बाद सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने छात्रावास अधीक्षक जगदीश की बड़ी लापरवाही के चलते उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details