धार। धार के राजगढ़ मे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने लिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू घोषित कर किया है. कई लापरवाह लोग अब भी कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है. गुरुवार को राजगढ़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा है. टीआई शर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर प्रमुख मार्गो और चौराहों पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की. पुलिस ने बेवजह घर के बाहर निकले लोगों को कड़ी फटकार लगाई. पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 41 लोगों को जेल भेजा और 41 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इसके साथ ही 3 लोगों पर मोटरव्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
यूं ही मत घूमिए: 40 से ज्यादा लोगों को भेजा जेल, सख्त हुई पुलिस
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजगढ़ में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन लोग फिर भी लापरवाही कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को थाना प्रभारी ने बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा है.
सख्त हुई पुलिस
कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, चार दुकानों को एसडीएम ने किया सील
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, एसआई दीपिका बामनिया, एएसआई राजाराम भगोरे, प्रधान आरक्षक प्रेमपाल चौधरी, आरक्षक सत्यपाल जाट, महिला आरक्षक पूजा पंवार सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे.