धार।24 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश श्रमिक कर्मकार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हेमंत हीरोले गड्ढे में गिर गए थे. जिसके बाद वे करीब एक घंटे तक वहीं रोड पर धरने में बैठ गए. हालांकि, CSP की समझाइश के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया था. लेकिन 25 अगस्त की रात करीब 9.30 बजे थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने उनके खिलाफ चक्का जाम और कोरोना संक्रमण में स्वास्थ्य खतरे को लेकर मामला दर्ज कर लिया था. ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां उन्होंने कहा है कि ये मुद्दा जनहित का था, इसलिए धरने पर बैठे थे. वो आवाज सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पूरे पीथमपुर रहवासियों की थी.
बता दें, 24 अगस्त को कांग्रेस नेता डॉ हेमंत कुमार डाक बंगला की तरफ जा रहे थे तभी अचानक रोड पर गड्ढे होने के कारण उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और वे गड्ढे में गिर गए, जिसके बाद वे उसी गड्ढे पर करीब एक घंटे तक बैठकर धरना देते रहे. इस घटना के बाद और मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को द ग्रीन एप्पल होटल में डॉ हेमंत हीरोले और शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.