मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - dhar news

धार में क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी अन्य कई मामले में फरार चल रहे थे.

Two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2019, 2:33 PM IST

धार। क्राइम ब्रांच और जिले की टांडा पुलिस की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 4 नवंबर को टीम बोरी रोड से चोरी के आरोपी मुकेश भील को पकड़ने गई थी. उसी दौरान आरोपी ने टीम पर हमला कर आरोपी मुकेश को छुड़ाने की कोशिश की थी.

दो आरोपी गिरफ्तार


बता दें कि 4 नवंबर को क्राइम ब्रांच और टांडा पुलिस टांडा थाना क्षेत्र के बोरी रोड से आरोपी मुकेश भील को पकड़ने गई थी. उसी दौरान आरोपी महेंद्र और जगदीश ने अपने अन्य 12 साथियों के साथ में मिलकर क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला कर दिया और आरोपी मुकेश को छुड़ाने की कोशिश की थी. हालांकि इस घटना में आरोपियों को सफलता हाथ नहीं लगी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी.


मामले में जब पुलिस ने दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो इन दोनों आरोपियों ने अपने 12 अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों आरोपी आदतन अपराधी है. आरोपी महेंद्र-जगदीश ने कई नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details