बांसवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने फर्जी शादी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested three people of fake marriage gang) है. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि श्यामनगर निवासी प्रेमवीर उपाध्याय ने 2 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से मुकेश बारिया, अजय जैन और अनीता उर्फ निधि नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. तीनों ने शादी के नाम पर पीड़ित से 3 लाख रुपए लिए थे.
कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया आरोपी परमवीर उपाध्याय के पिता के संपर्क में आए थे. आरोपियों ने प्रेमवीर उपाध्याय के पिता को बताया कि वे अविवाहित युवकों की शादी कराते हैं. बातचीत होने के बाद आरोपियों ने पीड़ित से 3 लाख रुपए लिए. जिसके बाद आरोपियों ने रीना नाम की एक युवती का फोटो दिखाया गया. लड़की पसंद आने पर 21 जून 2021 को इंदौर के एक मंदिर में शादी करा दी गई. जिसके बाद परमवीर दुल्हन को लेकर बांसवाड़ा आ गया. लेकिन दुल्हन 20 दिन बाद ही किसी शादी में जाने की बात कहकर इंदौर चली गई.