धार।जिले में पुलिस लगातार चोरी की वारदात पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है. इसके चलते पुलिस ने पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा किया है. और अब कुक्षी पुलिस ने चोरी की 2 वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस गिरफ्त में चोर
बीते साल 17 दिसंबर को कुक्षी के गायत्री कालोनी में अशोक पिता सागरमल जैन डुंगरवाल के घर रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोना चांदी और नकदी चुरा कर ले गए थे. थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत ने बताया फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई थी. चोरी की घटना का आरोपी विभिन्न मामलों में अपराधी दाहोद जेल में बंद है. जिस पर आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ की गई. जिससे चोरी गए चांदी के आभूषण नगदी बरामद किए गए.