धार। सरदारपुर के रिंगनोद बस स्टैंड पर साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर की बंदूक का एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
व्यापारी पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त - धार न्यूज
धार के सरदारपुर में रिंगनोद बस स्टैंड पर व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 12 बोर की बंदूक का एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपांशु दैय्या की शादी रतलाम में तय हुई थी, लेकिन किसी कारण उसकी शादी टूट गई. दीपांशु को शक था कि उसकी शादी तुड़वाने में पारस जैन का हाथ है. इसी कारण वो अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी पारस जैन पर लाठियों से हमला कर फरार हो गया था.
मारपीट में घायल हुए पारस जैन को रिंगनोद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपांशु दैय्या को मुखबिर की सूचना पर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. वहीं अन्य फरार आरोपियों को भी पुलिस तलाश कर रही है.