धार। जिले की तिरला थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता मुन्नालाल सोलंकी की शिकायत पर तांत्रिक क्रिया करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मुन्नालाल सोलंकी आर्थिक रूप से परेशान थे, जिसकी वजह से उनका संपर्क तांत्रिक क्रिया करने वाले पवन नाथ से हुआ. आरोपी पवन नाथ ने मुन्नालाल को गड़ा हुआ धन और धन वर्षा का लालच दिया और कहा कि दो लाख रुपये देने पर दो करोड़ रुपये का गड़ा हुआ धन निकाल कर देगा. लालच में आकर फरियादी फंस गया. उसने आरोपी को 50 हजार रुपये देकर तांत्रिक क्रिया प्रकिया की तैयार कर पूजा-पाठ शुरू कर दी.
तांत्रिक क्रिया करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Tirla Police Station
धार में गड़ा हुआ धन और धन वर्षा कराने के नाम पर धोखा-धड़ी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पवन तीन और साथियों के साथ तिरला थाना अंतर्गत नलावदा गांव स्थित भेरू मंदिर के पास वाले खेत में बुलाया. हालांकि आरोपी पवन पर मुन्नलाल को शक भी हुआ, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी मुन्नालाल ने तिरला पुलिस को दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तिरला पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने तांत्रिक क्रिया कर गड़ा हुआ धन और धन वर्षा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल फोन, 2 मोटर साइकिल बरामद की है. चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.