मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप लूटने का प्लान बनाते छह बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - dhar news

बदनावर पुलिस ने पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लुटेरों के पास से हथियार और पिकअप वाहन भी जब्त किया है.

पेट्रोल पंप पर डकैती का योजना बनाते आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2019, 12:04 AM IST

धार। बदनावर पुलिस को लुटेरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पेट्रोल पंप पर डकैती का योजना बनाते आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडिशनल एसपी ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि बिड़वाल गांव पेट्रोल पंप को लूटने की नीयत से बदमाश छिपे हुए हैं. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही दबिश दी और लूट का प्लान बना रहे बदमाशों को धर दबोचा.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की दूसरी वारदात की बात कबूली है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से 6 लाख कीमत की 12 भैंस बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, तलवार समेत कई हथियार और एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details