मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई वारदातों को अंजाम दे चुका गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूट का माल बरामद

धार जिले की कानवन पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट की दो बाइक सहित अन्य समान जब्त किया है.

लूट की घटना को अंजान देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2019, 9:03 PM IST

धार। पिछले दिनों दो अलग-अलग स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं में कानवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 5 और 24 सितंबर को आरोपियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

दरसअल कानवन थाना अंतर्गत सहायक सचिव पप्पू पिता सुंदरलाल जाट के साथ बिड़वाल रोड पर 5 सितंबर को अज्ञात आरोपी ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. सहायक सचिव पप्पू से बाइक, मोबाइल और 14 हजार नगद लूटकर आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश और सुरेश को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच हजार रूपए नकद और बाइक जब्त कर ली है.

लूट की घटना को अंजान देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं दूसरा मामला महू-नीमच रोड पर खाटूश्याम ढाबे के समीप का है, जहां 24 सितंबर को ट्रक चालक विनोद के साथ लूट की घटना हुई थी. मामले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भवर सिंह और उसके साथ ही अंतर सिंह को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उनके पास से पांच हजार रूपए नकद और दो चोरी की बाइक जब्त की. दोनों ही मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन बाइक सहित दस हजार रुपए बरमाद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details