मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डामर से भरे टैंकर को पुलिस ने किया जब्त, ड्राइवर भी गिरफ्तार - police seized damar tanker

धार में नौगांव पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद नेशनल राजमार्ग पर डामर से भरे एक टैंकर को जब्त किया है. टैंकर ड्राइवर के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

police seized damar tanker
डामर से भरे टैंकर को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : Feb 4, 2020, 10:57 AM IST

धार। नौगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर-अहमदाबाद नेशनल राजमार्ग में डामर से भरे एक टैंकर को जब्त किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई जैतपुरा SR पेट्रोल पंप के पास की है. इस दौरान पुलिस ने टैंकर ड्राइवर जितेंद्र सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने डामर टैंकर चालक को गिरफ्तार किया

टैंकर ड्राइवर के पास से पुलिस को कार्रवाई के दौरान टैंकर से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले और न ही किसी तरह का डामर परिवहन का कोई बिल मिला. उसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने डामर से भरे टैंकर को जब्त कर लिया. फिलहाल टैंकर ड्राइवर जितेंद्र से पूछताछ की जा रही है.

नौगांव थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details