धार।जिले के जामदा-भूतिया गांव कुख्यात बदमाशों का गढ़ माना जाता है. जिसमें बड़ी-बड़ी चोरी, डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश रहते हैं. वहीं धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के आठ थाना प्रभारियों के साथ में पुलिस बल ने डेलघाटा के बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी. इस दबिश के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच में जमकर फायरिंग हुई.
जामदा-भूतिया गांव में पुलिस ने दी दबिश, बदमाशों और पुलिस के बीच हुई जमकर फायरिंग - पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ दी दबिश
धार के जामदा-भूतिया गांव में पुलिस ने दबिश देकर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो कि फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसका इलाज करवाकर हिरासत में ले लिया है.
इस घटना में बदमाशों की ओर से बदमाश वीर सिंह पुलिस फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसका उपचार कर हिरासत में लिया, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दरअसल डेलघाटा के 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने धार जिले के गंधवानी थाना अंतर्गत कटारपुरा के बापू की किराने की दुकान से 200 रुपय का पेट्रोल डलवाया और किराना दुकान के बाहर बंधे बकरा बकरियो को मौके से लूट कर भागने लगे. इसी दौरान किराना दुकानदार ने शोर मचाया जिससे ग्रामीणों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ा और उनके साथ मारपीट की, इसी घटना का बदला लेने के लिए जामदा भूतिया डेलघाटा के बदमाशों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कटारपूरा गांव में हमला बोलने की योजना बनाई.
इस योजना की जानकारी कटारपुरा के ग्रामीणों को लगी तो जिसके बाद कटारपुरा के निवासियों ने उक्त पूरे मामले की जानकारी गंधवानी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सुचना पर जामदा भूतिया में दबिश दी और बदमाशों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लूट और पुलिस पर हमला करने की घटना को अंजाम देने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.