धार। जिले में 25 हजार के 4 इनामी आरोपियों को क्राइम ब्रांच और टांडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के पास से चार बाइक बरामद किया है. ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे.
लूट-डकैती के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 25 हजार रखा था इनाम - 4 इनामी आरोपी
धार में चार इनामी आरोपियों को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार बाइकें भी बरामद किया है.
4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर बताया कि इन आरोपियों ने जिले के टांडा, मनावर थाना क्षेत्र में कई लूट, डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने बकरा व्यापारी के साथ लूटपाट को अंजाम दिया था. टांडा थाने में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम भी इन्हीं आरोपियों ने दिया था. पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Nov 3, 2019, 12:19 PM IST