धार।अयोध्या फैसले को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से धार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सर्व समुदाय के लोगों के साथ बैठक आयोजित कर लोगों से अयोध्या मसले पर आने वाले कोर्ट के निर्णय का शांति प्रिय तरीके से स्वागत करने का आग्रह किया.
अयोध्या फैसले को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने की शांति की अपील - धार में पुलिस प्रशासन अलर्ट
अयोध्या फैसले को देखते हुए धार में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने सभी समुदाय के लोगों से फैसले के बाद शांति बनाये रखने की अपील की है.
Ayodhya verdict
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे कोई भी सार्वजनिक स्तर पर सेलिब्रेट नहीं करेगा, इस विषय पर सभी समुदाय के लोगों ने भी अपनी सहमति दी है. धार में स्थित भोजशाला में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. भोजशाला में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.