मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने की शांति की अपील - धार में पुलिस प्रशासन अलर्ट

अयोध्या फैसले को देखते हुए धार में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने सभी समुदाय के लोगों से फैसले के बाद शांति बनाये रखने की अपील की है.

Ayodhya verdict

By

Published : Nov 9, 2019, 2:25 AM IST

धार।अयोध्या फैसले को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से धार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सर्व समुदाय के लोगों के साथ बैठक आयोजित कर लोगों से अयोध्या मसले पर आने वाले कोर्ट के निर्णय का शांति प्रिय तरीके से स्वागत करने का आग्रह किया.

धार में पुलिस प्रशासन अलर्ट

कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसे कोई भी सार्वजनिक स्तर पर सेलिब्रेट नहीं करेगा, इस विषय पर सभी समुदाय के लोगों ने भी अपनी सहमति दी है. धार में स्थित भोजशाला में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. भोजशाला में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details