धार।सरदारपुर नगर पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत अमझेरा ग्राम पंचायत के हितग्राही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाइव बातचीत की. सीधे प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमझेरा के हितग्राही गुलाब सिंह और उसके बेटे नाहरु से बातचीत की, जहां मकान निर्माण को लेकर जानकारी प्राप्त की गई.
पीएम मोदी ने की आवास योजना के हितग्राही से की लाइव बातचीत, शुभकामनाएं भी दीं - अमझेरा ग्राम पंचायत
धार जिले में लाइव प्रसारण के माध्यम से हितग्राही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लाइव बातचीत की, जहां मकान निर्माण को लेकर जानकारी प्राप्त की गई.
पीएम मोदी के साथ लाइव बातचीत
हितग्राही गुलाब सिंह ने बताया कि हलमा पद्धति से बिना मजदूरी दिए मकान बनाया गया है. हलमा पद्धति के अनुसार आपस में मिल जुलकर एक-दूसरे का सहयोग कर काम करते हैं. इसके बदले में किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है.
प्रधानमंत्री ने इस कार्य की सराहना करते हुए मकान का गृह प्रवेश कराकर बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, अपर कलेक्टर संतोष वर्मा उपस्थित रहे.