धार।धार पुलिस ने बीते दिनों हुए दो हत्या के मामलों की गुत्थी सुलझा ली है. पहला मामला पीथमपुर थाना अंतर्गत गुडलक चौराहे का है, जहां इब्राहिम नाम के शख्स का शव उसकी दुकान में मिला था. मामले में पुलिस ने आरोपी बिच्छू उर्फ जीशान को एक जूते के आधार पर गिरफ्तार किया, तो बिच्छू ने इब्राहिम की हत्या अपने साथी संजय और मोहित के साथ मिलकर करना कबूल किया.
पीथमपुर पुलिस ने सुलझाई दो अंधे कत्ल की गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार - murderers arrested
जिले की पीथमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अंधे कत्लों की गुत्थी सुलझाकर हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला पीथमपुर थाना अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी का है, जहां पर विनोद असोलिया के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस की जांच में शव की शिनाख्त पप्पू के रूप में हुई, जो वृंदावन कॉलोनी का रहने वाला था. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक पप्पू का साथी शत्रु घटना के दिन से ही फरार है. पुलिस ने आरोपी शत्रु को गिरफ्तार किया, तो उसने अपने साथी पप्पू की हत्या पुराने विवाद को लेकर करना की. पीथमपुर पुलिस ने दो अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.