मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के मजदूरों को नहीं मिल रहा वेतन, सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में काम करने वाले वर्कर सैलेरी की समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कटारे के पास शिकायत करने पहुंचे. जहां उन्होंने मजदूरों की समस्या सुन कंपनी प्रबंधन से बात कर समस्या का हल करने का भरोसा दिया.

Workers working in Pithampur based company reached salary issue with Dhar City Magistrate
धार सिटी मजिस्ट्रेट के पास सैलरी की समस्या को लेकर पहुंचे पीथमपुर स्थित कंपनी में काम करने वाले मजदूर

By

Published : May 23, 2020, 2:23 PM IST

धार। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित कंपनी में काम करने वाले वर्कर सैलेरी की समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कटारे के पास शिकायत करने पहुंचे, जहां उन्होंने मजदूरों की समस्या सुन कंपनी प्रबंधन से बात कर समस्या हल करने का भरोसा दिया.

सिटी मजिस्ट्रेट से मजदूरोंं ने की शिकायत

लॉकडाउन में सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी में काम करने वाले मजदूर काफी परेशान हैं. धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग कंपनियों में काम करते हैं. लॉकडाउन की वजह से कुछ कंपनियों में ताले लग गए हैं, तो कुछ कंपनियों में जिला प्रशासन की अनुमति के बाद प्रोडक्शन शुरू हुआ है.

इस बीच पीथमपुर की महाले प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और एसडी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 100 से अधिक मजदूर धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के पास सैलरी नहीं मिलने की समस्या लेकर पहुंचे. जहां पर मजदूरों से धार सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कटारे ने उनकी समस्याओं को सुना और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया.

कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि, उनकी अप्रैल माह की सैलरी कंपनी प्रबंध के द्वारा नहीं दी जा रही है. जिसके चलते लॉकडाउन में परिवार का पालन पोषण करना बड़ा मुश्किल हो रहा है. इस समस्या को सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र कटारे ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वह कंपनी प्रबंधन से बात करेंगे और जल्द ही सभी को सैलेरी को लेकर जो परेशानी है. उसे दूर कराएंगे. लॉकडाउन में सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी में काम करने वाले मजदूर काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details