धार । लेबड़ नयागांव फोरलेन की खराब सड़क पर होती टोल टैक्स वसूली को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा कर टैक्स वसूलने का विरोध जताया. लोगों का कहना है कि फोरलेन पर जगह-जगह छोटे बड़े गढ्ढे हैं. जिसकी वजह रोजाना कोई ना कोई हादसे का शिकार हो रहा है फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही, सिर्फ टैक्स वसूला जा रहा है .
टोल वसूली पर भड़के लोगों ने किया हंगामा, तहसीलदार ने कराया शांत - सड़क कि मरम्मत
खराब सड़क के टोल टैक्स कि वसूली को लेकर धार जिले के बदनावर क्षेत्र के छोकलां टोल प्लाजा पर लोगों ने जमकर हंगामा किया.
टोल टैक्स के विरोध में हंगामा करते लोग
लोगो का कहना है कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती तब तक वो टोल टैक्स नहीं देंगे. हंगामे की खबर जैसे ही तहसीलदार और टीआई को मिली मौके पर पहुंचकर उन्होंने माहौल शांत करवाया.
टोल अधिकारी राजेश रामदे ने 10 दिन में सड़क की मरम्मत कराने का लोगों को भरोसा दिया है. जिसके बाद लोग शांत हुए. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन में सड़क की हालत नहीं सुधरी तो वो विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे.