धार।जिले के राजगढ़ में स्थानीय लोग शराब दुकान के विरोध में उतर आए हैं. लोगों ने इसके लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. बताया जा रहा है कि यह दुकान कई सालों से शहर के बीचो बीच संचालित हो रही थी. जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
धार : शराब की दुकान का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन - धार जिले का राजगढ़ क्षेत्र
धार जिले के राजगढ़ में स्थानीय लोगों ने शराब दुकान का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है. जिसमें शराब दुकान को रहवासी इलाके से निश्चित दूरी पर संचालित करने की मांग की है.
दरअसल सरदारपुर क्षेत्र के राजगढ़ में शहर के बीचो-बीच एक शराब की दुकान संचालित हो रही है. जिसके चलते स्थानीय रहवासियों को काफी परेशानी होती है. पिछले डेढ़ महीने से चले आ रहे लॉकडाउन के चलते यह शराब दुकान बंद थी. जिससे क्षेत्र में शांत माहौल था. जैसे ही सरकार का आदेश हुआ, यह दुकानें फिर से खुल गई. इसके साथ ही फिर से लोगों की परेशानी शुरू हो गई है. इससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद अध्यक्ष भंवर सिंह बारोड, सरदारपुर एसडीएम विजय राय और राजगढ़ थाने पर ज्ञापन दिया है. जिसमें यह शराब की दुकान शहर के बाहर खोलने की मांग की है.
वार्डवासियों ने कहा की आए दिन रातभर शराब से भरे वाहन की आवाजाही करते रहते हैं, शराब खरीदने वालों के वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं. जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनीं रहती है. सरकार के नियमों के अनुसार शराब की दुकान रहवासी इलाके से 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए, लेकिन यह दुकान बीच रहवासी इलाके में संचालित हो रही है. जो कि नियमों के विरूद्ध है.