मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबी ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अपमान, पाटीदार समाज ने सौंपा कार्रवाई के लिए ज्ञापन - Patidar society memorandum to Sardar police station in-charge

धार जिले के सरदारपुर के बडोदिया गांव में सरदार पटेल की प्रतिमा को शराबी द्वारा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने और पाटीदार समाज के लोगों के साथ गाली-गलौज करने पर समाज के लोगों ने व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरदापुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.

dhar
सरदार पटेल की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाता शराबी

By

Published : Jul 26, 2020, 3:18 PM IST

धार। जिले के सरदारपुर के बड़ोदिया गांव में पाटीदार समाज और अन्य ग्रामीणों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की उपस्थिति में स्थापित की थी. बड़ोदिया के ही नारायण ने शराब के नशे में धुत होकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर ईट और पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया और प्रतिमा के आस-पास लगाए गए तार और पोल को उखाड़ने की कोशिश भी की.

इस घटना के दौरान गांव वालों ने नारायण को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने शराब के नशे में गांव वालों से गाली गलौज करके हुए पाटीदार समाज के लोगों को धमकी भी दी और सरदार पटेल के बारे में भी अपशब्द कहे. इस बात का पाटीदार समाज के लोगों ने विरोध करते हुए सरदारपुर थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई करने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा है.

पाटीदार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर भगवान भाई पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सोहन पाटीदार, पाटीदार समाज संगठन के नगर अध्यक्ष भरत पाटीदार, युवा संगठन के नगर अध्यक्ष पंकज पाटीदार, मुकेश पाटीदार और पाटीदार समाज के अन्य लोगों ने शराबी के खिलाफ गांव में अशांति फैलाने, समाज के खिलाफ अपशब्द कहने और सरदार पटेल की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details