मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने नहीं उठाए ठोस कदम, भक्तों ने मंदिरों में जाकर भगवान को सौंपा मांग पत्र - मांग पत्र धार

नर्मदा में बने टापू के कटाव को लेकर कई बार शिकायतें करने के बावजूद जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए तो परेशान लोगों ने मंदिरों और नर्मदा नदी को मांग पत्र देकर समस्या के निराकरण की बात की है.

भगवान को मांग पत्र देते हुए

By

Published : Jul 27, 2019, 11:29 PM IST

धार। कई बार प्रशासन से बेंट टापू के नर्मदा से हो रहे कटाव की शिकायत करने के बाद भी जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो परेशान होकर लोगों ने नर्मदा सहित शहर के मंदिरों में मांग पत्र दिया है. साथ ही मांग की है कि वे जिले के अधिकारियों को सदबुद्धि दें.

भगवान को दिया मांग पत्र

नर्मदा के बीचो-बीच बने बेंट टापू पर शिव मंदिर बना हुआ है. नर्मदा नदी की लहरों से इस टापू का कटाव हो रहा है. जिससे टापू का अस्तित्व खतरे में आ गया है. जिसके संरक्षण की मांग को लेकर कई बार शहरवासियों ने की बार शासन-प्रशासन को आवेदन दिये, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया. कई बार लोगों ने विरोध स्वरूप शहर भी बंद रखा. जिसके बाद शहर के लोगों ने परेशान होकर नर्मदा और शहर के मंदिरों में मांग पत्र दिया है.

शहरवासियों ने भगवान से मांग की है कि कई आवेदन-निवेदन करने के बादजूद जवाबदार अधिकारियों ओर राजनेताओं ने उन्होंने समस्या निराकरण नहीं किया. जिसके चलते वे मंदिरों में मांग पत्र सौंप रहे है और समस्या के जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details