धार। प्रदेश में हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते जिले में ज्यादातर सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है. यात्रियों की सूझबूझ से गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और लोगों की जान बच गई.
VIDEO: MP में बारिश का तांडव, तेज बहाव के बीच पुलिया पर फंसी यात्रियों से भरी बस - MP में बारिश का तांडव
पिछले 24 घंटे से धार में तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है. नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इसी बीच एक बस तेज बहाव के बीच पुलिया पर फंस गई, जिसके बाद यात्रियों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया.
दरअसल, तेज बारिश के चलते अमझेरा स्थित तालाब का नाला उफान पर है. सरदारपुर गांव के पास मनावर-मांगोद मार्ग पर बनी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. आज पुलिया के ऊपर से गुजर रही एक बस बीच में ही फंस गई.
बस के फसंते ही यात्री घबरा गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक रस्सी के जरिए एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यात्रियों के फंसने की सूचना लगने के एक घंटे बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सूचना लगने पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी मौके पर पहुंचे.