धार। मांडू से महेश्वर जा रही एक बस पलट गई, बस में 72 यात्री सवार थे. 30 यात्रियों को मामूली चोंटे आई हैं वहीं एक यात्री गंभीर रूप से घायल है. बस पेड़ों में अटक गई थी इसलिए यात्रियों की जान बच गई नहीं तो बस पलट कर सीधे खाई में गिरती.
धार: 72 यात्रियों को महेश्वर ले जा रही बस पलटी, 30 घायल, एक की हालत गंभीर
मांडू के तारापुर घाट पर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. हादसे में 30 लोग घायल हो गए हैं जबकि एक की हालत गंभीर है.
बस 72 यात्रियों को लेकर मांडू से महेश्वर की ओर जा रही थी. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बस तारापुर घाट पर पलट गई और नीचे जा गिरी. चार-पांच बार पलटने के बाद बस पेड़ों में अटक गई, जिससे यात्रियों की जान बच सकी. अगर ऐसा न होता तो बस सीधे खाई में जाती और सभी यात्री अपनी जान खो देते.
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची मदद ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. हादसे में 30 यात्रियों का मामूली चोंटे आई हैं जबकि 1 यात्री गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.