मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत के दबाव में पिता ने नाबालिग बेटी को 1.5 लाख में बेचा, गांव के ही युवक ने खरीदा - panchayat pressurised father in dhar

धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में नाबालिग को बेचने का मामला सामने आया है. जहां 14 साल की नाबालिग के पिता ने पंचायत के दवाब में आकर बच्ची को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया. बच्ची को गांव के ही 25 साल के युवक को बेचा गया है. चाइल्डलाइन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.

minor sold in more than one lakh
नाबालिग को 1.5 में बेचा

By

Published : Jun 24, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 2:55 PM IST

धार (Dhar)। जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के उमरबन जनपद के तहत ग्राम प्रतापपुर दाभ्या में नाबालिग की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. जहां पंचायत के दवाब में 14 साल की नाबालिग बच्ची को 1.5 लाख में बेचा गया. चाइल्डलाइन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. नाबालिग को फिलहाल बाल कल्याण समिति के सौंपा गया है.

नाबालिग को 1.5 में बेचा
  • पंचायत के दबाव में पिता ने 14 साल की नाबालिग को बेचा

धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र उमरबन जनपद के तहत ग्राम प्रतापपुर दाभ्या की 14 वर्षीय नाबालिग को उसी के पिता ने पंचायत के दबाव में डेढ़ लाख में बेच दिया. नाबालिग को खरीदने वाला आरोपी गांव जामनझिरी कालीबावडी पंचायत का निवासी 25 वर्षीय युवक है. घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राधेश्याम ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. चाइल्डलाइन की काउंसलर मेघा चौहान ने घटनास्थल का मुआयना भी किया. पीड़ित नाबालिग को चाइल्डलाइन विभाग ने रात भर अपने संरक्षण में रखा और दूसरे दिन बुधवार को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.

भांडेर पुलिस की बड़ी लापरवाही: मेडिकल कराने के दौरान पीड़िता को लेकर भागा रेप का आरोपी

  • बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप गया

    चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राधेश्याम काजले के मुताबिक फिलहाल पीड़ित नाबालिग को बाल कल्याण समिति ने सुरक्षित स्थान पर रखा है. पीड़िता की काउंसलिंग करने के बाद यह बात सामने आई है कि पंचायत के दबाव में आकर उसी के पिता ने बच्ची का सौदा किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Last Updated : Jun 24, 2021, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details