धार। इन दिनों प्याज के भाव आसमान को छू रहे हैं, अच्छी क्वालिटी के प्याज की बात की जाए तो बाजार में इसके दाम 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा हैं, महंगी प्याज होने के चलते मध्यम वर्ग के खाने की थाली से प्याज दूर हो रही है, प्याज के बढ़े हुए दाम ने हर किसी की आंखों से आंसू निकाल दिए हैं, वहीं दूसरी और लगातार हो रही बारिश के चलते जिन प्याज की फसल भी खराब हो रही है.
प्याज ने बिगाड़ा रसोई का बजट, खरीदने में ही निकल रहे हैं आंसू
लगातार हो रही बारिश से प्याज कि फसल खराब हो रही है, इसका असर भी अब प्याज के दामों पर देखा जा रहा है, इन दिनों प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
प्याज के भाव बढ़े
भारी बारिश से प्याज का रोपा खराब हो रहा है और गोदाम में रखी प्याज भी सड़ने लगी है. ऐसे हालातों में जिससे आने वाले दिनों में प्याज का उत्पादन काफी प्रभावित होगा. लिहाजा, आने वाले दिनों में प्याज के भाव आसमान छूने लगेंगे, जिसका असर आम आदमी की जेबों पर भारी पड़ेगा. तेजी से बढ़ रहे प्याज के भाव ने मध्यमवर्गीय परिवार के किचन के बजट को ही बिगाड़ दिया है.