मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार जिले में एक और कोरोना मरीज की हुई पुष्टि, कुल आंकड़ा पहुंचा 109 - corona positive case in dhar

धार जिले से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है, जहां एक कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है. अब तक जिले में कुल तीन कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

one more positive case of corona virus
कोरोना का नया मामला आया सामने

By

Published : May 23, 2020, 9:47 AM IST

धार। जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रानीपुरा गांव के कोरोना संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है, इसमें से 92 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिसके चलते अब जिले में कोरोना वायरस से एक्टिव केस 14 बचे हुए है, जिनमें से 10 रोगियों का इलाज धार और 4 रोगियों का उपचार इंदौर में चल रहा है. अब तक जिले में कुल तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से अब तक 3 की मौत

22 मई 2020 तक जिले से 1 हजार 767 कोरोना संदिग्धों के जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1 हजार 363 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं अभी तक जिले में 109 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिले में 3 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है, जिनमें से 2 कुक्षी और 1 धार का मामला था. हालांकि अभी 184 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना शेष बचा है.

गांव को किया कंटेनमेंट घोषित

युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद, रानीपुर गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उसका इलाज मित्तल अस्पताल में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल के 6 लोगों को क्वारंटाइन किया है. मित्तल अस्पताल के मेडिकल, पैथोलॉजी को भी सील करा दिया गया है, जिसकी जानकारी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरसी पनिका ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details