मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस-बाइक की टक्कर में एक मौत, गुस्साई भीड़ ने लगाई बस में आग - बस-बाइक की टक्कर में एक मौत

नौगांव में यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी.

बस-बाइक की टक्कर

By

Published : Aug 8, 2019, 3:05 PM IST

धार। नौगांव थाना में जेतपुरा के पास एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस पर पथराव किया और उसे आग के हवाले कर दिया.

बस-बाइक की टक्कर में युवक की मौत
घटना की सूचना डायल 100 को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही सीएसपी संजीव मुले पुलिस बल और दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग पर काबू पाया गया. बाइक सवार मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना में बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं बस ड्राइवर घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details