मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: दो ट्रकों के भिड़ते ही लग गई आग, जिंदा जलने से एक की मौत

धार जिले में दो ट्रकों की भिड़त के बाद उनमें आग लगी गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिले इलाज के लिए धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Fire after clash
भिड़त के बाद लगी आग

By

Published : Dec 4, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 8:21 PM IST

धार। एनएच-3 के गणेश घाट पर दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद उनमें आग लगी गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंदौर से मुंबई की ओर अनियंत्रित गति से जा रहा मिनी ट्रक धामनोद से इंदौर की ओर जा रहे ट्राले से भिड़ गया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसमें दोनों ही वाहन जलकर खाक हो गए.

दो ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग

हादसे में एक मौत जबकि दूसरा जख्मी

घटना में ट्राला ड्राइवर को घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से धामनोद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में मिनी ट्रक का ड्राइवर वाहनों में लगी आग में जिंदा जल गया और उसकी मृत्यु हो गई है. घटना की सूचना पर धामनोद और काकड़दा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मोके पर बुलवाकर फायर ब्रिगेड की सहायता से दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया.

जांच में जुटी पुलिस

इस दुर्घटना के कारण गणेश घाट पर लगे ट्रैफिक जाम को धामनोद और काकड़दा पुलिस ने खुलवाया. जिसके बाद वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया. बता दे कि गणेश घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं काकड़दा थाना पुलिस ने मामले में कायम कर जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details