धार। सरदारपुर के भोपावर मार्ग पर स्थित हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक हजरत फेज़ अली शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से शनिवार को मनाया गया. उर्स कमेटी द्वारा कोविड-19 के चलते सूफियाना कव्वाली और अन्य कार्यक्रम को नहीं किया गया.
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक फेज़ अली शाह दाता का एक दिवसीय उर्स संपन्न - One day Urs on Bhopavar Marg of Sardarpur
धार जिले के सरदारपुर में हजरत फेज़ अली शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया, इस दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइनस का पालन किया गया.
उर्स
उर्स पर रिंगनोद, सरदारपुर, राजगढ़ आदि नगरों से हिंदू -मुस्लिम भाई चादर लेकर आए और मजार शरीफ पर पेश कर देश की खुशहाली, भाईचारे और कोरोना खत्म करने की दुआएं मांगी. उर्स पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शुद्ध शाकाहारी के भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें रिंगनोद, भोपावर, सरदारपुर गोविंदपुरा आदि नगरों के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भोजन प्रसादी ली.