मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला की हुई मौत, 79 हुई कुल मरीजों की संख्या - 79 हुई कुल मरीजों की संख्या

धार की रहने वाली महिला की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है, जिसके बाद अब कुल मरने वालों की संख्या 2 हो चुकी है, तो वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है.

one corona positive patient died
संक्रमित बुजुर्ग महिला की हुई मौत

By

Published : May 10, 2020, 9:32 AM IST

धार।देशभर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जहां पॉजिटिव मरीजों में रोजाना इजाफा हो रहा है, तो वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसी कड़ी में धार जिले से बुरी खबर सामने आई है, जहां 60 साल की महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिसका इलाज इंदौर में चल रहा था.

अब तक हुई दो की मौत

महिला 4 दिन पहले धार के महाजन हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने की वजह से उसे इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद अब जिले में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा दो हो चुका है. इससे पहले भी कूक्षी निवासी 20 साल के युवक की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. वहीं दूसरी मौत भी कुक्षी निवासी वृद्ध महिला की हुई.

धार में 9 मई 2020 तक 1206 कोरोना वायरस सैंपलस जांच के लिए भेजे जा चुके है, जिनमें से 806 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट 79 लोगों की सामने आई है. संक्रमण से दो लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है. वहीं 27 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके अलावा 214 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने कि जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details