मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवकों का अपरहण कर मारपीट करने वाला एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, तीन फरार

धार के उमरिया गांव में दो युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामला दर्ज कर फरार हुए तीन आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

police-arrested-one-accused-for-kidnapping-two-youths-three-accused-absconding-in-dhar
दो युवकों का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2020, 3:17 AM IST

धार। दो युवकों का अपहरण करने वाले चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों ने अवैध शराब की मुखबिरी के शक में दो युवकों का अपहरण किया था और जमकर मारपीट की थी. इस दौरान एक युवक आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा था और पूरी घटना बताई थी. जिसके बाद पुलिस ने चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये घटना धरमपुरी थाना क्षेत्र के उमरिया गांव की है. उमरिया गांव में आरोपी अमीचंद जायसवाल, गजेंद्र जायसवाल ,बादल और सुनील अवैध शराब का व्यापार व्यवसाय करते हैं. इन चारों आरोपियों ने युवक भूपेंद्र और मिथुन का अवैध शराब की मुखबिरी के शक में अपहरण किया और उनके साथ में जमकर मारपीट की.

दो युवकों का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान युवक मिथुन आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर पुलिस तक पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची. पुलिस को आता देख 3 आरोपी मौके से फरार हो गए और वहीं एक आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया ओर उसके पास से भूपेंद्र को मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने मौके से 7 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है.

इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब के व्यापार व्यवसाय और अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध किया ओर सुनील को गिरफ्तार कर लिया है ओर मोके से फरार हुए आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details