मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के मौके पर धार की भोजशाला में लगेगी भक्तों की भीड़

धार स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जिसकी सारी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं.

On the occasion of Basant Panchami, devotees will visit the Dhar Bhojshala
बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला से निकाली जाएगा शोभा यात्रा

By

Published : Jan 29, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:48 PM IST

धार। बसंत पंचमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. धार के भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती स्वरूप मां वाग्देवी के तैल चित्र पर बसंत पंचमी के मौके पर सूर्योदय के साथ में ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी जाएगी. वहीं इस मौके पर महाराजा भोज स्मृति बसंत उत्सव समिति ने भोजशाला को दुल्हन जैसे सजा दिया गया है.

बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला से निकाली जाएगा शोभा यात्रा

इस मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, साथ ही धर्म सभा का भी आयोजन होगा. जिसके बाद सामूहिक रुप से हिंदु समाज द्वारा भोजशाला में सरस्वती पूजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं, साथ ही जिला पुलिस बल के अलावा एक हजार की संख्या का अन्य पुलिस बल भी धार में तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस लगातार धार में नजर बनाए हुए है,

धर्म जागरण मंच के विभाग सयोजग गोपाल शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में होने वाले आयोजनों को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details