ऑयल पेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू - प्लांट में आग
धार जिले के पीथमपुर स्थित स्थित ऑयल पेंट बनाने वाली कंपनी के प्लांट में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पीथमपुर पुलिस के साथ धार और इंदौर से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने बड़ी मशक्कत से कंपनी में लगी आग पर काबू पाया.
![ऑयल पेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू Plant fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5304690-thumbnail-3x2-img.jpg)
धार । जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर-2 में स्थित ऑयल पेंट बनाने वाली रेजिन एंड पिगमेंट नामक कंपनी के प्लांट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से साफ दिख रही थी. आग लगने की सूचना पर पीथमपुर पुलिस के साथ धार और इंदौर से फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने बड़ी मशक्कत से कंपनी में लगी आग पर काबू पाया. सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी के आस-पास रहवासी क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला गया. फिलहाल कंपनी में आग किस वजह से लगी है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं कंपनी में लगी भीषण आग की वजह से लाखों के माल का नुकसान हुआ है.