धार: सरदारपुर-राजगढ़ में एक नवजात को धर्मशाला के बाहर देखा गया, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. मां की ममता के किस्से तो हमेशा सुने होगे, लेकिन एक नवजात को उसकी मां से दूर इस ठंड की ठिठुरन में बिती रात लगभग दस बजे कोई अज्ञात शॉल में लपेटकर राजगढ़ के नया बस स्टैंड स्थित धर्मशाला के बहार छोड़ गया, जिसे देख लोगों का दिल पसीज गया.
धर्मशाला के बाहर मिला नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - धार नवजात मिला
धार जिले के सरदारपुर-राजगढ़ में एक नवजात धर्मशाला के बाहर देखा गया, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.
धर्मशाला के बाहर मिला नवजात
जानकारी के अनुसार बिती रात लगभग दस बजे राजगढ. बस स्टैंड पर एक धर्मशाला के बाहर करीब 15 दिन के बालक को कोई शॉल में लपेटकर छोड़ गया. रोने के की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही राजगढ़ थाने से इंचार्ज एमएस वास्केल मौके पर पहुंचे. वास्केल ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, नवजात का जन्म करीब 15 दिन पहले हुआ है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेंजकर वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले के बारे में जानकारी दी गई है.