धार। जिले के करोंदिया खुर्द गांव में दो साल पहले अपने चाचे की हत्या करने वाले भतीजे को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दोनों के बीच में पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके चलते आरोपी ने अपने चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया था. जिस पर जिला न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को उम्रकैद की सजा, शादी कराने से मना करने पर की थी हत्या
धार में दो साल पहले अपने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे को उम्रकैद के साथ ही 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. आरोपी ने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी.
चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को उम्रकैद की सजा
पुलिस ने बताया कि घटना की रात मृतक और आरोपी दोनों शराब पी रहे थे. जिसमें आरोपी की शादी कराने के लिए चाचा ने 15 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन आरोपी ने केवल 4 हजार रुपये दिए थे. जिसके चलते मृतक ने आरोपी की शादी कराने से मना कर दिया. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया राकेश ने सोहन की हत्या कर दी.
Last Updated : Mar 5, 2020, 10:02 PM IST