धार। जिले के प्रतिष्ठित एमिनेंट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने स्कूल से निकाले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. एक तरफ छात्रा और उसके परिजन स्कूल प्रबंधन पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन परिजनों पर शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं.
नेपाली छात्राओं को निकाला स्कूल के बाहर, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार - mp news
प्रतिष्ठित एमिनेंट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली दो नेपाली बहनों को स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में दोनों बहनो ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल सरोज खड़का कई सालों से अपने परिवार के साथ धार में रह रहे हैं. उनकी तीनों बेटियां एमिनेंट पब्लिक स्कूल पढ़ती थीं. छात्राओं का कहना है कि उन्हें स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल के कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया और तो और उनके साथ स्कूल में पक्षपात किया जाता है. स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक उन्हें नेपाली कह कर चिढ़ाते हैं. इसी की शिकायत लेकर जब छात्राओं के पिता स्कूल पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन और उसके बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद छात्राओं को स्कूल से निकाल दिया गया, जिसे लेकर बच्चियों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
स्कूल प्रबंधन बच्चियों के साथ पक्षपात के आरोप को साफ नकार रहा है और उनके पिता पर स्कूल के शिक्षकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.