धार। जिले के सागौर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी नाबालिग का अपहरण कर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. अब इस पूरे मामले में नाबालिग के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पड़ोसी ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - धार सागौर रेप केस
धार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिग ने परिजनों के साथ सागौर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
मामला धार जिले के सागौर का है, जहां पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने नाबालिग का पहले अपहरण किया. जिसके बाद कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं शिकायत करने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
जैसे तैसे नाबालिग ने हिम्मत जुटा कर अपने साथ हुए घिनौने कृत्य की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने सागौर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोपी को जैसे ही उसके खिलाफ मामला दर्ज होने की सूचना मिली वह मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.