मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका का चला डंडा, 40 दुकानों पर चालानी कार्रवाई - नगर पालिका

मनावर क्षेत्र में दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसके तहत नगर पालिका ने 40 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपये की वसूली की.

Municipality took action to remove encroachment
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

By

Published : Nov 3, 2020, 9:33 PM IST

धार।जिले की मनावर नगर अतिक्रमण की चपेट में आ गई थी, जहां दुकानदारों ने दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा था. इससे सड़क पर वाहनों को निकलने में घंटों लग जाता था, जिसकी जानकारी मिलते ही नगर पालिका ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान नगर पालिका ने 40 दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपये की वसूली की.

पढ़े:सीधी: सड़क किनारे अतिक्रमण ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात

मनावर नगर के दुकानदारों ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रोड पर जाम लगा दिया है. इससे वाहनों का आवागमन बड़ी मुश्किल से हो पाता था, जिसके मद्देनजर नगर पालिका ने आज बस स्टैंड, धार रोड और सिंघाना रोड का अतिक्रमण हटाकर जुर्माने की कार्रवाई की. इस दौरान दुकानदारों को समझाइश भी दी गई, ताकि आगे से सड़कों पर इस तरह का अतिक्रमण ना किया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details